दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर समझौता होगा। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत 10 अप्रैल से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसका लाभ दिल्ली के करीब 9 लाख जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा। योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को हर वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। यह कदम दिल्ली के गरीब और वंचित वर्ग के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।